Home टेक्नॉलॉजी 2 In 1 Smart Laptop: लॉन्च हुआ Android और Windows दोनों में...

2 In 1 Smart Laptop: लॉन्च हुआ Android और Windows दोनों में चलने वाला स्मार्ट लैपटॉप, जानें इसकी कीमत?

2 In 1 Smart Laptop: लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एक ऐसा कमाल का लैपटॉप लॉन्च किया है. जो Android और Windows दोनों में ही काम करता है.

91
0
ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid

2 In 1 Smart Laptop: लेनोवो ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में एक ऐसा कमाल का लैपटॉप लॉन्च किया है. जो Android और Windows दोनों में ही काम करता है. यानी कि इस लैपटॉप में आप विंडोज 11 और एंड्राइड OS दोनों का ही लुत्फ उठा सकते हैं. एक तरह से इसको आप 2 in 1 लैपटॉप भी कह सकते हैं. कंपनी ने इंवेट में ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid लॉन्च किया.

अगर आप इस डिवाइज को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करते हो तो यह विंडोज 11 पर सामान्य रूप से काम करेगा, लेकिन वहीं आगर आप इसको एक टैबलेट के रूप में इस्तेमाल करते हो तो यह एंड्रॉइड 13 पर चलने लगेगा. एक में दो की सुविधा. खास बात यह है कि आपको इसमें डिटैचबल स्क्रीन मिलेगी, जिसको आप आसानी से अलग कर सकते हैं.

जैसै ही आप इसकी स्क्रीन को अलग कर देते हैं, इसमें टैपलेट मोड अपने – आप ऑन हो जाएगा. जिसको टैप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको 7 अल्ट्रा प्रोसेसर 32GB रैम, 1TB SSD और 75 WHr की बैटरी सपोर्ट मिलेगा.

वहीं टैबलेट मोड में ‘Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1’ प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ – साथ 38WHr की बैटरी सपोर्ट. इसकी स्क्रीन 14 इंच 2.8K OLED के साथ मिलेगा.

जानें क्या है इसकी कीमत?

इस शानदार 2 इन 1 लैपटॉप की बात करें लेनोवो ने बताया है – ThinkBook Plus Gen 5 Hybrid US में 2024 के दूसरे क्वार्टर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जिसकी कीमत – 1,999 डॉलर यानी के लगभग 1,66,009 रुपये होगी. फिलहाल अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इस लैपटॉप को भारत में बिक्री के लिए कब उपलब्ध कराया जाएगा.

Previous articleLloyd Austin: लॉयड ऑस्टिन कौन है और वह आलोचना के घेरे में क्यों है?
Next articleJio International Roaming Plan: लॉन्च हुए जियो के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, जल्दी चेक करें