Home राज्य आम आदमी पार्टी ने दी Raghav Chadha को नई जिम्मेदारी

आम आदमी पार्टी ने दी Raghav Chadha को नई जिम्मेदारी

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अब पार्टी ने संजय सिंह के स्थान पर राघव चड्ढ़ा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में आम आदमी पार्टी ने कहा कि संजय सिंह की गैर मजूदगी में जो "स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं" हैं, राघव चड्ढा अब से उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे. दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं.

62
0
Raghav Chadha

Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अब पार्टी ने संजय सिंह के स्थान पर राघव चड्ढ़ा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. राज्यसभा सभापति को लिखे पत्र में आम आदमी पार्टी ने कहा कि संजय सिंह की गैर मजूदगी में जो “स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं” हैं, राघव चड्ढा अब से उच्च सदन में पार्टी के नेता होंगे. दिल्ली शराब नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं.

आम आदम पार्टी राघव चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो कह रहें है कि, यह विधेयक हमारे लोकतंत्र के मूल तत्व के लिए एक स्पष्ट और वर्तमान खतरा पैदा करता है. भारत, जिसे ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में जाना जाता है, इस विधेयक के पारित होने के बाद ‘लोकतंत्र का मजाक’ के लिए जाना जाएगा. मेरी विनम्र अपील: हमारे लोकतंत्र में लोगों का विश्वास ही हमारी ताकत है; आइए इस विधेयक को अस्वीकार करके इसे संरक्षित करने के लिए दृढ़ रहें.

पिछले सत्र में 11 अगस्त 2023 को राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चितकाल के निलंबित कर दिया गया था. इस फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर दरख्वास्त करने की बात की. फिर 115 दिनों बाद चड्ढा का निलंबन वापस हुआ.

राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के 10 सासंद हैं. इनमें सबसे अधिक पंजाब से सात सांसद हैं. वहीं दिल्ली से तीन सांसद हैं. राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सांसद हैं.

Previous articleTripti Dimri: क्या एनिमल की भाभी 2 सैम मर्चेंट को कर रही डेट? वायरल हो रही दोनों की तस्वीरें…
Next articleCovid 19: कोरोना से एक मरीज की मौत, कोविड सब-वेरिएंट मामले पर केरल अलर्ट