Home टेक्नॉलॉजी Amazon Sale Date: 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है अमेजन...

Amazon Sale Date: 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है अमेजन की धमाकेदार सेल, iPhone से लेकर कई स्मार्टफोन पर मिलेगा शानदार Discount

Amazon Sale Date: शॉपिंग के दिवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेजन ने साल 2024 की पहली सेल का ऐलान कर दिया है. जो 14 जनवरी 2024 से शुरू होगी. बता दें कि प्राइम यूजर्स एक दिन से ही इस धमाकेदार सेल का फायदा उठा सकते हैं.

65
0
Amazon Sale Date

Amazon Sale Date: शॉपिंग के दिवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमेजन ने साल 2024 की पहली सेल का ऐलान कर दिया है. जो 14 जनवरी 2024 से शुरू होगी. बता दें कि प्राइम यूजर्स एक दिन से ही इस धमाकेदार सेल का फायदा उठा सकते हैं.

अमेजन प्राइम यूजर्स इस सेल का फायदा 24 घंटे पहले से ही उठा सकते हैं. इस सेल में युजर्स द्वारा SBI Bank कार्ड से खरीददारी करने पर उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही साथ कई तरह के धमाकेदार ऑफर भी दिये जाएंगे. प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स का फायदा भी आप उठा सकेंगें.

iPhone 13

अगर आप iPhone 13 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह डील आपके लिए है. इस iPhone की कीमत 59,900 रुपये है, लेकिन अमेजन की सेल में आपको यह केवल 49,999 रुपये में मिल सकेगा. इस फोन में 6.1 इंच की स्क्रीन, A15 Bionic चिप और 12MP कैमरा मिलेगा.

Samsung Galaxy S23

इस लिस्ट में अगला नाम है सैमसंग गैलेक्सी एस 23 का.जो आपको बढ़िया डिस्काउंट ऑफर के साथ मिलेगा. जिसकी कीमत में 10, 000 रुपये की कटौती की गई है. इस कमाल के फोन को आप अमेजन सेल के दौरान खरीद सकेंगे. इसकी क्वालिटी बेहद ही शानदार है. और लुक भी काफी एक्ट्रेक्टिव है.

iQOO 12

लिस्ट में अगला नाम है iQOO 12 का. जिसकी कीमत 52,999 रुपये है. इसमें यूजर्स 12GB RAM और 256GB Storage की फेसिलीटी पा सकेंगे. साथ ही साथ 50MP + 50MP + 64MP कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा 120W के Fast Charging स्पोर्ट भी. इस फोन में अमेजन काफी बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा.

Previous articleMoto G34: कम बजट है और 5G फोन की तलाश है तो इंतजार खत्म, कल इतने बजे हाजिर होगा सबसे सस्ता 5G फोन
Next articleRelationship Tips: बेस्टफ्रेंड को प्रपोज करना सही है या गलत? इन टिप्स को अपनाएं लड़की न कर पाएंगी मना