Home देश Anju in Pakistan: गोल्डन लहंगा, ब्राइडल लुक और बगल में नसरुल्ला, अंजू...

Anju in Pakistan: गोल्डन लहंगा, ब्राइडल लुक और बगल में नसरुल्ला, अंजू का नया वीडियो वायरल, जानिए सब कुछ

132
0
Anju in Pakistan

Anju in Pakistan: इस समय एक दुनिया में सरहद पार वाला प्यार चल रहा है बीते कुछ दिनों से दो महिलाएं इस वक्त चर्चाओं के केंद्र में है. पहले पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर और अब भारत से पाकिस्तान गई अंजू, ये दोनों चर्चाओं में चल रही है.

दरअसल बता दें कि सीमा और अंजू की लव स्टोरी मिलती जुलती है. इन दोनों को प्यार भी सोशल मीडिया से माध्यम से ही हुआ था. पहसे सीमा पाकिस्तान की सरहद पार कर सचिन के लिए जो कि पबजी से उनका मिलन हुआ था. यही अगर अंजू की बात करें तो अंजू की दोस्ती फेसबुक से हुई थी. सीमा वहीं चार बच्चों को अपने साथ ले के आई थी तो अंजू अकेले अपने दोस्त नसरुल्ला के लिए पाकिस्तान गई थी.

अब पाकिस्तान से अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह लहंगा पहने, मुह पर मास्क लगाए हुए बैठी है. इस आप देख सकते है कि अंजू के बगल में नसरुल्ला भी बैठा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, इंडिया टॉप स्टोरी इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है सोशल मीडिया के ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को हम दिखा रहे हैं.

इस वीडियो को दिलीप कुमार खन्नी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें अंजू लहंगा पहने मेकअप किए नजर आ रही है. इस वीडियो में अंजू ने मास्क लगाए हुई है. अंजू के ठीक बगल में नसरुल्ला भी बैठा नजर आ रहा. इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिकिया दे रहे है, साथ ही आपको भी वीडियो देख के लग रहा होगा की कोई फक्शन चल रहा है.

Previous articleरात को करें ये काम, स्किन के दाग-धब्बे और झुर्रियां हो साफ!
Next articleGyanvapi mosque: योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ‘ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा’