IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की मंगलवार 19 दिसंबर को नीलामी दुबई में हो रही है.इस बार नीलामी में बतौर ऑक्शनर पहली बार कोई महिला नजर आईं. यह भूमिका मल्लिका सागर ने निभाई. मगर नीलामी प्रक्रिया के दौरान ही उनसे एक बड़ी गलती हो गई.
इस नीलामी में सभी 10 टीमों के पास कुल 262.95 करोड़ रुपए थे और इस पर्स से अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते थे. IPL अब तक मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. स्टार्क 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वहीं पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा है.
इस बार नीलामी में बतौर ऑक्शन पहली बार कोई महिला नजर आई. यह भूमिका मल्लिका सागर ने निभाई मगर नीलामी प्रक्रिया के दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गई. जिसके कारण RCB को 20 लाख का नुकसान हुआ है. दरअसल गलती यह है कि उस दौरान हुई जब वेस्टइंडीज के तेज गेदंबाज अल्जारी जोसेफ को लेकर नीलामी लगी थी.
दुबई में जब नीलामी चर रही थी उस दौरान जोसेफ अल्जारी की नीलामी हो रही थी और मल्लिका सागर को 6.60 करोड़ रुपये बोलने थे लेकिन उन्होंने 6.80 करोड़ बोल दिए. यहां से बोली चलती रही जो 11.50 करोड़ पर आकर रूकी RCB जोसेफ को खरीद लिया, लेकिन उन्हें 20 लाख का नुकसान हो गया.
That's a GRAND return to the IPL for Mitchell Starc 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
DO NOT MISS the record-breaking bid of the left-arm pacer who will feature for @KKRiders 💜💪#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/D1A2wr2Ql3