Home खेल Dhoni ने अपनी सादगी से फिर जीता फैंस का दिल, “माही” से...

Dhoni ने अपनी सादगी से फिर जीता फैंस का दिल, “माही” से कराया अनोखा कारनामा

70
0
MS Dhoni Viral

Dhoni Viral News: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की फैन- फॉलोइंग आज भी बरकरार है. उनके चाहने वाले दुनिना भर में फैले हुए हैं. एमएस धोनी दुनिया को मुस्कुराने की काबिलियत रखते हैं. 2023 में धोनी ने पांचवीं बार आईपीएल जीता. धोनी अपनी इमेज भारत के आम लोगों की तरह बनाई है. उन्होंने क्रिकेट के अलावा फिल्मी दुनिया में भी अपने कदम रख दिए है. इन दिनों धोनी भाई चेन्नई में हैं. अपनी पहली फिल्म LGM के प्रमोशन में हैं

MS Dhoni ने अपनी सादगी पर फिर जीता दिल

इस बीच MS धोनी का आएं दिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वे अपने फैंस के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई देते दे रहे है. एमएस धोनी अपनी पहली तमिल फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों चेन्नई में हैं. इस बीच इंवेंट के दौरान वे फैंस और स्टार्स से मुलाकात कर रहे है. ऐसे में धोनी को बहुत ही चाहने वाला या यु कहे तो जबरा फैंस की दीवानगी देखने लायक है. धोनी के फैंस के उन्हें एक नए खास अंदाज में फोटो खींचने के लिए कहा. धोनी को दो युवा फैंस खड़े हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने अनुरोध स्वीकार कर लिया और इससे भी फैंस काफी खुश हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आप देख सकते है.

इस वायरल वीडियों को ट्वीटर पर शेयर किया गया है जिसमें एक यूजर्स ने लिखा कि माही भाई अपने फैंस के लिए कुछ भी कर सकते है तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा, मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा कितनी बार देख रहा हूं.’ इतना विनम्र इंसान. कई लोग कमेंट कर के अपने-अपने मन की बात साझा कर रहे हैं.

Previous articleMamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में हिंसा में मरे हुए लोगों पर CM ममता ने मुआवजे का किया ऐलान, BJP पर बोला हमला
Next articleAjab Gajab: क्या सच में होती है भूत-प्रेत और बूरी आत्मा? वैज्ञानिकों का जबाव जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान