Independence Day 2023 Celebrations: ए मेरे वतन के लोगो, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा…. ऐसे ही न जाने कितने नारों पर जोशो के साथ और गीतों को याद करते हुए अग्रेजों की 200 हुकूमत से लड़ते हुए भारत माता के वीर सपूतों ने आजादी के पर्व के लिए अपने प्राणों को खुशी- खुशी कुर्बानी दी थी. इन वीर सपूतों की कुर्बानियों के दम पर हमें अग्रेजों की कई वर्षों की हुकूमत के बाज 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी. उन शहीदों की कुर्बानी को याद करने का आज एक फिर पावन पर्व आ गया है और इस पावन पर्व के मौके पर पूरे देश में एक जश्न ए- आजादी के जोश में है.
आज से हमारे देश को आजाद हुए 76 वर्ष पूरे हो चुके है और हम इस वार 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, इस दिवस की झूम में पूरा देश आजादी के रंग में रग चूका है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीन से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह पीएम मोदी का लगातार 10वां संबोधन होगा.
इस बीच ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में आने वाले 2024 लोकसभा का चुनाव होने वाला है. इससे पहले पीएम मोदी अपनी रिपोर्ड कार्ड पेश कर सकते है और इसको लेकर कई सारे ऐलान कर सकते है. अब पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार पूरा देश कर रहा है ये इंतजार कुछ ही पलों में खत्म होने वाला है.
ये है खास मेहमान
इस बार 77वें आजादी के वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के समय लाल किले पर कितने मेहमान आ सकते हैं और क्या इस बार खास हो सकता है. स्वतंत्रता दिवस पर इस पर विशेष अतिथियों- अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख जैसे स्थानों में चीन सीमा पर स्थित लगभग 662 गावों के सरपंचों का स्वागत किया जाएगा.