IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर 2023 यानी शनिवार को श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं. दोनों ही टीमें लगभग 11 महीने बाद आमने-सामने होगी. भारत जहां चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा. वहीं, वनडे की नंबर वन टीम पाकिस्तान साल 2022 टी20 विश्वकप की हार का बदला लेने और ग्रुप ए में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी.
शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंडिया के खिलाफ एशिया कप 2023 होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ