Home देश Jharkhand News: CPIM नेता Subhash Munda की गोली मारकर हत्या, जांच में...

Jharkhand News: CPIM नेता Subhash Munda की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

73
0
CPIM नेता Subhash Munda

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी में एक नेता को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आय़ा है. राची के दलादाली इलाके में स्थानीय CPI (M) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी, वे अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस मौके पर मौजूद है, जांच जारी है पुलिस ने बताया कि, “विशेष जांच दल का गठन किया गया है और हम सभी कोणों और सभी स्तरों पर मामले की जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही केस सुलझा लेंगे.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक तरफ एक्सीडेंटल राजकुमार कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और दूसरी ओर राजधानी रांची के अति व्यस्त इलाके दलादली चौक में अपराधी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा की सरे आम गोली मारकर हत्या कर देते हैं.”

आगे उन्होंने लिखा, “यही है राजधानी रांची और पूरे झारखंड की कानून व्यवस्था की असलियत. जब तक घूसखोर पुलिस पदाधिकारियों को हटाकर तेजतर्रार अफसरों की नियुक्ति नहीं होगी तब तक विधि व्यवस्था सुधरेगी नहीं. जब पुलिस का ध्यान अवैध खनन और राजनीतिक आकाओं के ग़लत और पूर्वाग्रह पूर्ण हुक्म की तामील करने में होगा तो विधि व्यवस्था की कौन पूछता है?”

Previous articleGadar 2 Trailer Fans Reactions: “पाजी तुस्सी हमारी जान हो…’ सुनकर रो पड़े सनी देओल, सुनिए जबरदस्त डायलॉग
Next articleऑनलाइन गेमिंग पर 28 % टैक्स पर 2 अगस्त को फैसला करेगी जीएसटी परिषद