Home टेक्नॉलॉजी Jio International Roaming Plan: लॉन्च हुए जियो के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान,...

Jio International Roaming Plan: लॉन्च हुए जियो के नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, जल्दी चेक करें

Jio International Roaming Plan: रिलायंस जियो की तरफ से 3 नए प्लान लॉन्च किये गए हैं. जिनके नाम हैं - UAE, USA और एनुअल पैक. इस नई लिस्ट में UAE का प्लान 989 रुपये , USA का 1,555 रुपये से और इन फ्लाइट पैक 195 रुपये से शुरू है. डिटेल्स में जानें..

50
0
Jio International Roaming Plan

Jio International Roaming Plan: रिलायंस जियो की तरफ से 3 नए प्लान लॉन्च किये गए हैं. जिनके नाम हैं – UAE, USA और एनुअल पैक. इस नई लिस्ट में UAE का प्लान 989 रुपये , USA का 1,555 रुपये से और इन फ्लाइट पैक 195 रुपये से शुरू है. डिटेल्स में जानें..

UAE के लिए नया प्लान –

  • 1st Plan – 898 रुपये – जिसकी वैधता 7 दिन है. इसमें आपको 100 SMS, 100 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग के साथ 1GB डेटा मिलेगा.
  • 2nd Plan – 1,598 रुपये – 14 दिन की वैधता, 100 SMS 150 मिनट इनकमिंग और आउटगोइंग साथ में 3GB डेटा.
  • 3rd Plan – 2,998 रुपये – 21 दिनों की वैधता, 100 SMS, 250 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग और 7GB डेटा.

USA (अमेरिका, मेक्सिको, और अमेरिकन आईलैंड ) के लिए Plan –

  • 1st Plan – 1,555 रुपये, 10 दिन की वैधता, 100 sms, 150 मिनट इकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा के साथ 7GB डेटा.
  • 2nd Plan – 2,555 रुपये, 21 दिन की वैधता, जिसमें मिलेगा 100 SMS , 250 मिनट Incoming और outgoing के साथ 15 GB डेटा.
  • 3rd Plan – 3,455 रुपये , 30 दिन की वैधता, जिसमें 100 SMS मिलेंगे, और 250 मिनट इकमिंग और आउटगोइंग और 25GB डेटा.

51 देशों के लिए एनुअल प्लान

जियो की तरफ से इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के लिए एक एनुअल प्लान भी शेयर किया है. जिसकी वैधता की बात करें तो वह 365 दिन यानी के पूरी साल के लिए होगी. इस प्लान की कीमत 2,799 रुपये है. जिसमें यूजर को 100 मिनट कॉल, 100 SMS और 2GB डेटा मिलेगा. इस खास प्लान के तहत आप 51 देशों में ट्रैवल करके भी जियो रोमिंग बेनिफिट्स उठा सकते हैं.

फ्री इन-फ्लाइट्स प्लान

कई देशों में घूमना है, जिसके लिए आप बजट के अंदर अच्छा प्लान चाहते हैं तो ये काम जियो ने आसान कर दिया है. तो आइए जानें…

  • 1st Plan – 2,499 रुपये – 10 दिन की वैधता के साथ आपको रोज 100 sms , 100 मिनट की आउटगोइंग, फ्री इनकमिंग और 250 GB डेटा मिलेगा. इस प्लान की मदद से आप 35 देश कवर कर सकते हैं.
  • 2nd Plan – 4,999 रुपये – 30 दिन की वैधता, 1500 sms, 1500 मिनट आउटगोइंग, फ्री इनकमिंग और 5GB डेटा. जिसमें 35 देश कवर होते हैं.
  • 3rd Pland – 3,999 रुपये – 30 दिन की वैधता, 100 SMS, 250 मिनट आउटगोइंग, फ्री इनकमिंग साथ ही 4GB डेटा. इसमें 51 देश कवर होते हैं.
  • 4th Plan – 5,999 रुपये – 30 दिन की वैधता, 500 SMS , 400 मिनट आउटगोइंग, फ्री इनकमिंग और 6 GB डेटा की सुविधा. जो 51 देश को कवर करेगा.
Previous article2 In 1 Smart Laptop: लॉन्च हुआ Android और Windows दोनों में चलने वाला स्मार्ट लैपटॉप, जानें इसकी कीमत?
Next articleVivo Pad 3: पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ Vivo करेगा टैबलेट लॉन्च, जानें पूरी डिटेल्स