Home देश Maldives: भारत से मुइज्जू को पंगा लेना पड़ा महंगा, अब जा सकती...

Maldives: भारत से मुइज्जू को पंगा लेना पड़ा महंगा, अब जा सकती है कुर्सी, जानिए क्या है वजह

61
0
Maldives

Maldives: भारत से मालदीप के चल रहे राजनीतिक विवाद के बीच चीन के समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की परेशानियां रुकने का नाम नहीं ले रही है. मुइज्जू अपने देश में ही पूरी तरह से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. अब मालदीप की संसद में बहुमत रखने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी एमडीपी, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की योजना बना रही है.

एमडीपी के सांसद ने सन.एमवी से बात करते हुए कहा, ”हमने महाभियोग प्रस्ताव को लेकर तय संख्या में साइन कर दिए हैं. इसे जल्द ही संसद में जमा किया जाएगा.”चीन समर्थक राष्ट्रपति के मंत्रिमंडल के सदस्यों से मतभेदों को लेकर सरकार समर्थक सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच रविवार को संसद में झड़प होने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

मालदीवियन ड्रेमोक्रेटिव पार्टी (MDP) और डेमोक्रेट्स संसदीय समूह ने मतदान से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के चार सदस्यों के लिए संसदीय मंजूरी को रोकने का फैसला किया था. सत्तारुढ़ पार्टी प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के सरकार समर्थक गठबंधन ने संसदीय बैठक में बाधा डालते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है जिसके बाद हंगामा हो गया.

स्थानीय मीडिया सन.कॉम ने एमडीपी के एक विधायक के हवाले से कहा कि एमडीपी ने डेमोक्रेट के साथ साझेदारी में महाभियोग प्रस्ताव के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर एकत्र कर लिए हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक इसे जमा नहीं किया है.

Previous article69th Filmfare Awards 2024: Animal के हिस्से में आया बेस्ट म्यूजिक का पुरस्कार, जानिए किसके हिस्से में आया इस साल का बेस्ट अवॉर्ड
Next articleArvind Kejriwal News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कितनी भी बिजली खर्च करो, बिल जीरो रुपए ही आएगा, दिल्ली सरकार ने लाई ये खास नीति