Home राज्य जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई नाबालिग लड़की, पाकिस्तानी दोस्त से जा रही...

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई नाबालिग लड़की, पाकिस्तानी दोस्त से जा रही थी मिलने; पहले गढ़ी झूठी कहानी

68
0
जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सीआईएसएफ (भारत का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया, जो पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थी। यह लड़की 17 साल की थी और सीकर के श्रीमाधोपुर में रहती थी। उसका उद्देश्य लाहौर जाकर अपने प्रेमी से मिलना था। पुलिस के मुताबिक पहले लड़की ने झूठी कहानी बनाई थी और खुद को पाकिस्तानी बताया था और बताया था कि वह तीन साल से अपनी बुआ के पास रह रही है। लेकिन जांच के दौरान सच्चाई सामने आई।

जयपुर पूर्व के उपायुक्त ज्ञानचंद यादव ने बताया कि लड़की नाबालिग थी और पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए महिला केंद्र में भेजा। यहां पूछताछ में पता चला कि लड़की वास्तविकतः सीकर के श्रीमाधोपुर की रहने वाली थी।

इस घटना के आधार पर प्रकट हुआ कि लड़की का इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पाकिस्तानी युवक असलम लाहोरी नामक व्यक्ति से दोस्ती थी। इस युवक के संपर्क में रहने के कारण ही लड़की ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया था। यह लड़की के मोबाइल फोन को सीज कर लिया गया है और इसे जांच जारी है। उसके घरवालों को भी इस घटना की जानकारी दी गई है, और वे भी जल्द ही जयपुर आने वाले हैं। इस सम्बन्ध में पुलिस हनीट्रैप का मामला रूपांतरित कर रही है, और लड़के के दूसरे मामलों की जांच भी की जा रही है।

Previous articleMuharram 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुहर्रम जुलूस से पहले ग्वालियर में महाराज बाड़ा के इमामबाड़ा पहुंचे, लोगों को दिया संदेश
Next articleपंजाब सरकार ने 12,710 कच्चे अध्यापकों को किया रेगुलर