Nag Panchami 2023: साल 2023 की नागपचंमी (#Nag Panchami) सावन सातवें सोमवार 21 अगस्त (21 august 2023 Panchang) को है, सावन के सातवें सोमवार (Sawan 2023) पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. सोमवार को सावन का सातवां सोमवार होने के साथ ही नागपंचमी का भी पर्व मनाया जाएगा, ऐसे में सोमवार को भोलेनाथ (Bholenath) के साथ ही नागदेवता की भी कृपा भक्तों प्राप्त होती है. शिव जी के प्रिय दिन के दिन नागपंचमी होने कृे कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है.
सावन के महीनें में भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते है या यू कहे तो एक बेलपत्र मात्र से ही वो खुश हो जाते है पर आज सावन के सातवें सोमवार के मौके पर नांग पंचमी का दिन आया है जो कि आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है.
सावन माह की पंचमी को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है, 21 अगस्त को नागपंचमी की पूजा का शुम मुहूर्त सुबह 5:40 बजे से सुबह 8:16 बजे तक है, ऐसा माना जाता है कि नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है, सावन के सातवें सोमवार के दिन हजारों भक्त अयोध्या में जलाभिषेक पूजन को उमड़ेगें….
सावन के सातवें सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ- साथ उनके गले पर विराजमान नाग देवता की पूजा की जाएगी, आज के दिन कई मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमडेगी और पूजा अर्चना करेग. सावन के सोमवार के दिन पड़ने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि ये संयोग 24 साल बाद बन रहा है.
Disclaimer- इन सभी जानकारी और मान्यताओं की पुष्टि India Top Story नहीं करता है.