IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 231 रन का लक्ष्य दिया है. नेपाल की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए और 230 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा और मोहमद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, नेपाल के तरफ से आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल कामी ने 48 रन की बेहतरीन पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की संभावना पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशाल भुर्तेल और आसिफ शेख ने नेपाल की टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम इंडिया की फील्डिंग आज काफी निराशाजनक रही. शुरुआती कुछ ओवरों में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और ईशान किशन ने 3 आसान कैच छोड़े. इसका फायदा उठाकर कुशाल और आसिफ ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने तोड़ा. उन्होंने कुशाल को विकेटकीपर ईशान के हाथों कैच कराया. कुशाल 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बना सके.