Home विदेश Pakistan Blast: 44 की मौत, कई घायल, बढ़ सकता है पाकिस्तान में...

Pakistan Blast: 44 की मौत, कई घायल, बढ़ सकता है पाकिस्तान में मौत का आकड़ा, धमाके की असली वजह आई सामने

122
0
Pakistan: Death toll in suicide blast at JUI-F convention in Bajaur rises to 40

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KP) बाजौर जिले में एक बड़े धमाके की खबर सामने आ रही है, जिसमें 44 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से अधिक घायल हो गए. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ यह धमाका जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के कन्वेंशन में हुआ है.

बता दे कि, मौत आंकड़ों में अभी भी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. पाकिस्तानी मीडिया में कहीं-कहीं मरने वालों की संख्या 40 बताई जा रही है. चूंकि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ के हालात तो काफी खराब बताई जा रही है.

आगे बताते दे कि, ये पूरा मामला शाम करीब 4 बजे के आसपास का बताया रहा है. इस घटना पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने दुख जताया है और आतंकवाद के मददगारों के न्याय के कटघरे में लाने की बात कही.

Previous articleवित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल
Next articleउप्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IPS अफसरों के तबादला