Home दिल्ली-एनसीआर Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेधमारी के मामले में अब...

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेधमारी के मामले में अब होगा खुलासा? मास्टरमाइंड ललित झा ने खुद को किया सरेंडर

47
0
Parliament Security Breach

Parliament Security Breach: बीते दिन 13 दिसंबर यानी बुधवार को संसद की सूरक्षा की सेंधमारी के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहें आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर किया है. हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

4 आरोपी 7 दिन की रिमांड में

दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया था जिसमें और 15 दिन की रिमांड में रखने की मांग की लेकिन आरोपी के पक्ष के वकील ने कहा कि पूछताछ के लिए 5 दिन समय ही काफी बताया. दिल्ली कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड के लिए भेजा.

कोर्ट में पेश होने वाले आरोपी

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिनमें नीलम आजाद, सागर शर्मा, मनोरजंन डी, और अमोल शिंदे है. दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि आरोपियों को लेकर संबंधित जगहों पर ले जाकर छानबीन की जाएगी और उनका आमना-सामना कराकर पूछताछ होगी.

क्यों हुए 14 सांसद सस्पेंड

14 दिसंबर यानी गुरुवार के दिन संसद में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में लोकसभा और राज्यसभा समेत 14 सांसदों को बचे हुए शीतकालीन सत्र तक के लिए सस्पेंड (suspended) कर दिया है. जिस पर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है.

Previous articleJP Nadda Met Jagadguru Shri Rambhadracharya: जेपी ऩड्डा ने जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के आवास पर लिया आशीर्वाद
Next articleHardik Pandya: तो मुंबई इंडियंस में अब क्यां होगा रोहित का? हार्दिक पंड्या को मिली कप्तानी