Parliament Security Breach: बीते दिन 13 दिसंबर यानी बुधवार को संसद की सूरक्षा की सेंधमारी के मामले में मास्टरमाइंड माने जा रहें आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर किया है. हालांकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
4 आरोपी 7 दिन की रिमांड में
दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया था जिसमें और 15 दिन की रिमांड में रखने की मांग की लेकिन आरोपी के पक्ष के वकील ने कहा कि पूछताछ के लिए 5 दिन समय ही काफी बताया. दिल्ली कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड के लिए भेजा.
कोर्ट में पेश होने वाले आरोपी
दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिनमें नीलम आजाद, सागर शर्मा, मनोरजंन डी, और अमोल शिंदे है. दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया था कि आरोपियों को लेकर संबंधित जगहों पर ले जाकर छानबीन की जाएगी और उनका आमना-सामना कराकर पूछताछ होगी.
क्यों हुए 14 सांसद सस्पेंड
14 दिसंबर यानी गुरुवार के दिन संसद में विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने के आरोप में लोकसभा और राज्यसभा समेत 14 सांसदों को बचे हुए शीतकालीन सत्र तक के लिए सस्पेंड (suspended) कर दिया है. जिस पर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है.