Home देश PM Modi in Surat: पीएम मोदी ने किया सबसे बड़े डायमंड बूर्स...

PM Modi in Surat: पीएम मोदी ने किया सबसे बड़े डायमंड बूर्स का उद्घाटन, बोले- ‘2024 चुनाव में BJP दर्ज करेगी ऐतिहासिक जीत

PM Modi in Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 दिसंबर को सूरत डॉयमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया. इसे सूरत डॉयमंड बोर्स के तौर पर भी जाना जाता है. ये तौर पर भी जाना जाता है. ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है.

59
0
Narendra Modi in surat

PM Modi in Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 17 दिसंबर को सूरत डॉयमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया. इसे सूरत डॉयमंड बोर्स (Surat Diamond Bourse) के तौर पर भी जाना जाता है. ये तौर पर भी जाना जाता है. ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है. इससे पहले ये उपलब्धि पेंटागन के नाम थी. पीएम मोदी ने लोगों संबोधित करते हुए कि आज शहर की भव्यता में एक और डयमंड भी छोटा मोटी नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्व है.

पीएम मोदी ने कहा कि, “सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है. ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है. मैं सूरत डायमंड बुर्स के लिए डायमंड इंडस्ट्री को, सूरत को, पूरे देश को बधाई देता हूं. सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइनरों, भारतीय डिजाइनरों, भारतीय सामग्रियों और भारतीय अवधारणाओं की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है. ये भवन नए भारत की नई ताकत, नए संकल्प का प्रतीक है.

आगे उन्होंने कहा कि, “आज सूरत के लोगों को, यहां के व्यापारियों-कारोबारियों को दो और उपहार मिल रहे हैं. आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है और दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है. मैं इस शानदार टर्मिनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. सूरत शहर के साथ मेरा जो आत्मीय लगाव है, वो आप सभी भली-भांति जानते हैं. सूरत ने मुझे सिखाया है कि जब ‘सबका प्रयास’ होता है तो हम कैसे बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं”.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “कभी सूरत की पहचान Sun City की थी. यहां के लोगों ने अपने परिश्रम से इसको डायमंड सिटी बनाया, सिल्क सिटी बनाया. आप सभी ने और मेहनत की और सूरत ब्रिज सिटी बन गया. आज लाखों-लाख युवाओं के लिए सूरत, ड्रीम सिटी है और अब सूरत IT के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है. आज सूरत की जनता और व्यापारियों-कारोबारियों को दो और सौगातें मिल रही हैं. आज सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हो गया है और अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है.”

सूरत के लोगों की कई साल पुरानी मांग अब पूरी हो गई है. आजकल आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा खूब सुनते होंगे. हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है. लेकिन सूरत के लोग तो ‘मोदी की गारंटी’ को बहुत पहले से जानते हैं. यहां के परिश्रमी लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये ‘सूरत डायमंड बुर्स’ भी है.

Previous articleBigg Boss 17: फिरोजा उर्फ खानदाजी हुई बेघर, इस प्रतियोगी को ‘बिग बॉस 17’ का विनर देखना चाहती हैं
Next articleParliament Winter Session: 92 सांसदों के निलंबन पर मचा बवाल, अंदर विपक्ष का हंगामा, बाहर धरने पर बैठे निलंबित सांसद