Home मनोरंजन VIDEO: पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, वीडियो वायरल

VIDEO: पैपराजी पर फिर भड़कीं जया बच्चन, वीडियो वायरल

64
0
जया बच्चन

एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। उनके लगातार चिढ़ने, पैपराजी पर भड़कने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहतें हैं। अब हाल ही में जया बच्चन का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक बार फिर तस्वीरें लेने वाले पैपराजी पर गुस्सा करती हुई दिखाई देती हैं।

हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) मुंबई में रिलीज हुई थी। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ मशहूर लोगों को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन शामिल हुए। इस दौरान का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है। इस वीडियो में कुछ पैपराजी एक फोटो के लिए जया बच्चन पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वे जया जी, जया जी कहते नजर आ रहे हैं। वहीं जया बच्चन पीछे मुड़कर देखती हैं और कहती हैं, ‘सुन रही हूं। मैं बहरी नहीं हूँ। वे गुस्से में कहती हैं ‘थोड़ा धीरे बोलो।’ इसके बाद जब श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन आते हैं, तो वे चले जाते हैं।

जया बच्चन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हे हैं। एक ने कमेंट किया, “यही कारण है कि हम रेखा से प्यार करते हैं। वह बिल्कुल भी नहीं घबराती और बिल्कुल भी कठोर रवैया नहीं दिखाती”, एक अन्य ने कहा, “ऐश्वर्या उनके साथ कैसे रह सकती हैं” एक ने लिखा, “ये तो बिल्कुल स्कूल प्रिंसिपल की तरह बर्ताव कर रही हैं।”

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

उधर इस फिल्म की बात करें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही हैं।

Previous articleKargil Vijay Diwas 2023: ‘अगर जरूरत पड़ी तो हम Loc पर करेंगे भविष्य में,’ करगिल विजय दिवस पर द्रास में गरजे रक्षा मंत्री
Next articleMeerut Viral Video: मेरठ में मणिपुर भयावह कांड! कपड़ों के लिए भीख माँगती रही नाबालिग और न्यूड वीडियो बनाते रहे दरिंदे