Home मनोरंजन Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, शेयर की दस्तावेज...

Akshay Kumar: एक्टर अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, शेयर की दस्तावेज की फोटो

101
0
अक्षय कुमार

Akshay Kumar: जहां आज पूरा भारत देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है, वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर कई लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. आज स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी दी है. अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर खुद यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है. एक्टर ने लिखा है, ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी।’

दरअसल, अक्षय कुमार ने आधिकारिक तौर पर अपना कनाडाई पासपोर्ट त्याग दिए है और 15 अगस्त, 2023 को अपनी भारतीय नागरिकता पुनः प्राप्त कर लिए है. एक्टर ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, अपनी भारतीय नागरिकता के कागजात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. अक्षय को पहले भी कनाडाई पासपोर्ट रखने के लिए आलोचना और ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है.

एक्टर अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर चर्चा में हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि यह फिल्म 2012 में आई अक्षय कुमार की ‘ओएमजी’ का सीक्वल है.

Previous articleIndependence Day 2023: PM मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी संबोधन, देखें तस्वीरों माध्यम से लाल किला का Look
Next articleBindeshwar Pathak Died: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख