Home मनोरंजन ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म देख अनुराग कश्यप ने की...

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म देख अनुराग कश्यप ने की करण जौहर की तारीफ

78
0
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) ने 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से अच्छा प्रतिक्रिया मिल रहा है। निर्देशक करण जौहर की वापस आई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए हैं।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, “यह करण जौहर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मैंने यह फिल्म लगभग दो बार देखी है। रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री भी कमाल की है। काफी समय बाद मुझे हिंदी व्यावसायिक फिल्मों का लेखन और संवाद अच्छा लगा। फिल्म में रणवीर और तोता रॉय चौधरी को ‘डोला रे डोला’ पर डांस करते हुए देखकर मैं अवाक रह गया।”

अनुराग ने आगे कहा, “फिल्म देखने के दौरान मैं खुलकर हंसा, खुलकर रोया, इस फिल्म ने मेरा भरपूर मनोरंजन किया। इससे पता चलता है कि करण ने इस फिल्म में अपना सब कुछ लगा दिया है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर सात साल बाद निर्देशन में लौटे हैं।”

Previous articleUP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल में आधी रात 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर
Next articleMonsoon Session 2023: सदन में आज पेश हो सकता दिल्ली अध्यादेश बिल, INDIA Delegation के सांसद की क्या होगी रणनीति