Home देश Delhi Bomb Call: आजादी के जश्न के पहले दिल्ली के दो जगहों...

Delhi Bomb Call: आजादी के जश्न के पहले दिल्ली के दो जगहों पर बम मिलने की खबर निकली फर्जी

83
0
Delhi Bomb Call

Delhi Bomb Call: हमारे हिंदुस्तान की आजादी को 15 अगस्त यानी मंगलवार से 76 वर्ष पूरे हो जाएगे औऱ हम उस दिन आजादी के 77 वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएंगे. इस दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें दिल्ली के दो स्थानों पर बम होनें की खबर की जानकारी मिली है. हालांकि इंडिया टॉप स्टोरी इस खबर की पुष्टी नहीं करता है, हाल ही इस खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि बैग में कुछ नहीं है खाली बैग था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नई दिल्ली इलाके में स्थित श्रम शक्ति भवन के पास आज एक लावारिस बैग मिला. एहतियात के तौर पर चेकिंग कराई गई। मिले बैग में उपकरण हैं जो इलेक्ट्रीशियन द्वारा उपयोग किए जाते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट पर बम होने की कॉल पुलिस को आई है और श्रम शक्ति भवन के पास संदिग्ध बैग मिलने की कॉल आई है, हालांकि फोन करने वाला अब दोबारा फोन नहीं उठा रहा है पुलिस मौके पर मौजूद है.

Previous articleIndependence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जारी किया हाई अलर्ट
Next articleBigg Boss OTT 2 Finale: बिग बॉस ओटीटी 2 में मनीषा रानी हुई आउट, टॉप 2 में अभिषेक और एल्विश