Home देश जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को ईडी ने किया गिरफ्तार, बैंक...

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को ईडी ने किया गिरफ्तार, बैंक धोखाधड़ी का मामला

77
0
नरेश गोयल

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर कैनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप है.

नरेश गोयल को यहां एजेंसी के कार्यालय में शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय गोयल को शनिवार को बॉम्बे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा इस साल मई में दर्ज की गई एक एफआईआर पर आधारित है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को ईडी ने जेट एयरवेज के पूर्व प्रमोटर और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी की थी.
Previous articlePetrol-Diesel Price: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 300 रुपये लीटर के पार
Next articleAditya L1 launch: आज ISRO का सूर्य मिशन, चंद्रयान-3 के बाद भारत रचेगा एक और इतिहास