प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर कैनरा बैंक से 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप है.
नरेश गोयल को यहां एजेंसी के कार्यालय में शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार 74 वर्षीय गोयल को शनिवार को बॉम्बे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा इस साल मई में दर्ज की गई एक एफआईआर पर आधारित है.