G20 Summit 2023: दिल्ली में आज से जी20 सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए सभी विदेशी मेहमान आज सुबह 10 बजे भारत मंडपम में एकत्रित होंगे। इस दौरान दिल्ली में बेहद ही कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। जमीन से लेकर आसमान तक कोई परिंदा भी आज दिल्ली में पर नहीं मार सकता है। बता दें, भारत पहली बार जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। पीएम मोदी सुबह 10.15 बजे अपने भाषण के साथ जी20 सम्मेलन की शुरुआत होगी। इस वक्त पूरी दुनिया की नजरें भारत पर होने वाली है। क्योंकि पहली बार भारत में दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि एकसाथ जुड़ रहे हैं।
3:30 घंटे चलेगा पहला सत्र
जी20 सम्मेलन का पहला सत्र सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजकर 45 कर दूसरा सत्र चलेगा। फिर उसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा दुनियाभर के जी20 के नेताओं को डिनर कराया जाएगा। वहीं, पीएम मोदी, ब्रिटेन, जापान और इटली के प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। बता दें, जी20 सम्मेलन के लिए 8 सितंबर को ही सभी विदेशी मेहमान दिल्ली पहुंच गए थे।
मोदी-बाइडेन की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहली बार भारत पहुंचे है। जी20 सम्मेलन से पहले पीएम आवास पर मोदी और बाइडेन की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने लगभग 52 मिनट तक एक-दूसरे से बातचीत की। इस दौरान जो बाइडेन ने जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई दी। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि, हमारी बैठक काफी शानदार रही और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। जिससे अमेरिका और भारत के आर्थिक संबंध बढ़ेंगे।