Home कारोबार भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना सरकार का लक्ष्य: सीतारमण

भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना सरकार का लक्ष्य: सीतारमण

76
0
सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला (Finance Minister) सीतारमण ने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित देश (Developed Nation)बनाने के लिए सरकार चार पहलुओं पर ध्यान दे रही है। इन पहलू में बुनियादी ढांचा, निवेश, नवाचार और समावेशन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी संसाधन हैं।

सीतारमण ने शनिवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार का लक्ष्य ऐसे भारत का निर्माण करना है, जो 2047 तक एक विकसित देश बनने की अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहले बुनियादी ढांचे पर बहुत ज्यादा जोर दे रहे हैं। पिछले तीन से पांच साल में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सार्वजनिक खर्च में काफी वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 में 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि बुनियादी ढांचे के साथ ही दूसरे पहलू निवेश पर भी जोर दिया जा रहा है। ऐसे में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी प्राथमिकता नवाचार की है। इसके लिए सरकार ने जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को कम करने के साथ ही अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों को निजी उद्यमियों के लिए खोला है। उन्होंने आगे कहा कि इन सभी प्राथमिकताओं के साथ ही समावेशन की भी जरूरत है। इसके लिए यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका लाभ भारत के हर वर्ग को मिले।

Previous articleTamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 8 की मौत, PM ने किया मुआवजे का ऐलान
Next articleवित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल