MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल का विधानसभा का चुनाव होने वाला है इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में बगावत का सिलसिला शुरू हो गया है. कांग्रेस के 3 नेताओं आशा दोहरे, अनिता जैन और राकेश जैन भाजपा में शामिल हो गए है, बीते दिन भाजपा के मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. तो वही इस बीच 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मीडिया से बात की है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ”अनीता और राकेश इन दोनों से मेरा पारिवारिक और ऐतिहासिक रिश्ता रहा है. मैं राजनीति में नहीं हूं.” , मैं ‘जन सेवा’ में शामिल हूं…किसी कारण से, वे हमारे साथ नहीं थे। आज, वे वापस हमारे साथ जुड़ गए, हम उनका भाजपा में स्वागत करते हैं.”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस ने शिवपुरी में 3 मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं, इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैदान छोड़ दिया है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहते हैं, “क्या आप कभी भी दिग्विजय सिंह को गंभीरता से लेते हैं?”