Home देश Opposition Party: I.N.D.I.A गठबंधन के महाजुटाव की तीसरी की डेट तय, मुबंई...

Opposition Party: I.N.D.I.A गठबंधन के महाजुटाव की तीसरी की डेट तय, मुबंई में अगस्त- सितंबर महीने में जुटेगां 26 दल

77
0
Opposition Party

Opposition Party: आज 4 अगस्त शुक्रवार को कांगेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिलने पर कांगेसियों में जश्न का माहौल मचा हुआ है, इस खबर से सभी विपक्षी पार्टियों में भी खुशी की लहर बनी हुई है. विपक्षियों ने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है अब और भी I.N.D.I.A महागठबंधन मजबूत होगा, इसके आगे उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया.  

इस बीच अब I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक की तारीख और स्थान को लेकर खबर आ गई है, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक मुंबई में होगी, यह बैठक मुबंई के पवई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. 

विपक्षी पार्टियों के I.N.D.I.A महागठबंधन में 26 दलों के नेताओं का जुटाव है जो काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसमें I.N.D.I.A समन्वयक के चयन से लेकर लोकसभा 2024 के अभियान को संचालित करते हुए समन्वय के लिए समितियों का गठन भी संभावित है. मोदी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने यह I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है. 

Previous articleइस्लामाबाद उच्च न्यायालय तोशाखाना मामले में इमरान की याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनाएगा फैसला
Next articleChandramukhi 2: चंद्रमुखी 2 से कंगना रनौत का पहला लुक आया सामने, देखें तस्वीर