Home अजब-गजब Relationship and Situationship: अगर आप अपने पार्टनर को नहीं समझ पा रहे...

Relationship and Situationship: अगर आप अपने पार्टनर को नहीं समझ पा रहे कि वे रिलेशनशिप या सिचुएशनशिप तो इन तस्वीरों से समझे

141
0
Relationship and Situationship

Relationship and Situationship: आज के राहन साहन को देखते हुए आप प्यार, रिलेशनशिप, लिव-इन रिलेशनशिप जैसे शंदो से कई बार सुनते होंगे और इन वाकिफ भी होंगे, लेकिन एक शब्द है सिचुएशनशिप आज कल इसका बड़ा ट्रेड चल रहा है और देखने को भी काफी मिल रहा है तो आइए जानते है क्या है ये सिचुएशनशिप.

अगर आपकी किसी से दोस्ती हो जाए और आगे बढ़ जाए लेकिन फिर भी पार्टनर के साथ रिलेशनशिप का नाम नहीं दे पा रहे हैं, अगर आपका पार्टनर ऐसा कर रहा है या कह रही है तो इससे साफ जाहिर होता है कि आफ अभी सिचुएशनशिप में है.

एक्सपर्ट का कहना है कि सिचुएशनशिप शब्द सिचुएशन और रिलेशनशिप से मिलकर बना है. इसमें शामिल दो लोग बिना रिश्ते के जिम्मेदारी बस रोमांस के लिए एक- दूसरे के साथ होते है. इस तरह के रिश्तों में इंटिमेसी का स्तर एक साथ बिताया गया समय, सभी अलग- अलग लोगों के लिए अलग- होता है.

सिचुएशनशिप एक ऐसी डेंटिग है जिसमें दो लोग बिना किसी वादे या कमेंटमेंट के साथ रहते है वो इस रिश्ते के बारे में न तो किसी को बताना चाहते और न ही इसको कोई नाम देना चाहते है. इस प्रकार के सिचुएशन को हम सिचुएशनशिप कह सकते है.

यदि सिचुएशनशिप आपकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर रही है या आपको परेशान कर रही है और आपको लगता है कि समाप्त कर देना चाहिए तो अपनी भावनाओं में कंट्रोल करें और इस बारे में ईमानदार रहें कि आप स्थिति को क्यों समाप्त करना चाहते हैं. यह प्रतिबद्धता की कमी, अधूरी अपेक्षाओं या बस भावनात्मक रूप से असंतुलित महसूस करने के कारण हो सकता है.

Previous articleAIMIM प्रमुख ओवैसी ने धारा 370 और ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर कही ये बात
Next articleनई दिल्ली: केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के इंपोर्ट पर लगाए गए बैन को 31 अक्टूबर तक टाला