Home देश Parliament Winter Session: 92 सांसदों के निलंबन पर मचा बवाल, अंदर विपक्ष...

Parliament Winter Session: 92 सांसदों के निलंबन पर मचा बवाल, अंदर विपक्ष का हंगामा, बाहर धरने पर बैठे निलंबित सांसद

Parliament Winter Session 2023: बीते 13 दिसंबर को संसद की सूरक्षा में बड़ी होने से अभी तक संदन में विपक्षी सांसदों का हगांमा रुकने का नाम नही ले रहा है. विपक्षी लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहें हैं.

50
0
Parliament

Parliament Winter Session 2023: बीते 13 दिसंबर को संसद की सूरक्षा में बड़ी होने से अभी तक संदन में विपक्षी सांसदों का हगांमा रुकने का नाम नही ले रहा है. विपक्षी लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहें हैं. इस बीच संसद में सोमवार को कुल 92 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. राज्यसभा में 45 सांसदों को शीतकालीन सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए ध्वनि मत के माध्यम से निलंबित कर दिया गया.

इसके अलावा 33 लोकसभा के सांसदों को भी सोमावार को निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले भी 14 लोकसभा सांसदों को निलंबन किया जा चुका है. सांसदों के निलंबन पर अब विपक्षी दल के सभी नेताओं के प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है.

सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा नारेबाजी और तख्तियां दिखाए जाने के बाद दिन भर की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को तख्तियां दिखाने पर चेतावनी दी. 92 सांसदों के निलंबन पर मचा बवाल, अंदर विपक्ष का हंगामा, बाहर धरने पर बैठे निलंबित सांसद. 92 सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के कारण लोकसभा 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Previous articlePM Modi in Surat: पीएम मोदी ने किया सबसे बड़े डायमंड बूर्स का उद्घाटन, बोले- ‘2024 चुनाव में BJP दर्ज करेगी ऐतिहासिक जीत
Next articleRanghav Chadha: आप सांसद रांघव चड्ढा ने BJP पर बोला हमला, कहा- अगर बीजेपी किसी से डरती है तो वह अरविंद केजरीवाल