Home विदेश Seema Haider: सीमा के बाद अब सानिया… प्रेम के लिए बच्चे के...

Seema Haider: सीमा के बाद अब सानिया… प्रेम के लिए बच्चे के साथ बांग्लादेश से पहुंची नोएडा, कहानी में आया ट्विस्ट

73
0
Sania

Seema Haider: सीमा और सचिन की पबजी वाली लव स्टोरी तो आपने सूनी होगी अब फिर से एक सरहद पार का मामला नोएडा आ पहुंचा है. सीमा का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि नोएडा एक और मामला आ गया है. यह मामला बांग्लादेश की महिला पति की तलाश में नोएडा पहुंच गई. साथ ही महिला के हाथ में एक साल का बच्चा है और महिला ने दावा भी किया है कि मेरी शादी तीन साल पहले 2021 में सौरभ कांत तिवारी के साथ हुई थी. जिनकी तालाश में मैं भारत आई हूं.

महिला ने अपने पति का नाम सौरभ कांत तिवारी बताया है. हालाकि यहां आने पर पता चला कि युवक ने पहले ही किसी और से भारत में दूसरी शादी कर ली है और अब वह बांग्लादेशी महिला सोनिया अख्तर को साथ में नहीं रखना चाहता है और सोनिया अपने पति सौरभ के साथ ही रहना चाहती है.

यह मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सानिया सोमवार 21 अगस्त को बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची और मदद की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.

Previous articleHello Buddy: चंद्रमा पर चंद्रयान-2 ने किया चंद्रयान-3 का स्वागत
Next articleHappy Birthday Megastar Chiranjeevi: 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे मेगास्टार चिरंजीवी, ये है इनकी सुपरहिट फिल्में