Home खेल IND-W vs ENG-W: इंडिया महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को रिकॉर्ड...

IND-W vs ENG-W: इंडिया महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रन से हराया

47
0
IND-W vs ENG-W
IND-W vs ENG-W

IND-W vs ENG-W: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया. जिसमें भारतीय महिला टीम को को इंग्लैंड के खिलाफ 347 रनों से बड़ी जीत मिली. ये महिला टेस्ट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. पहली पारी में बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 292 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

दीप्ति शर्मा मैच की स्टार थीं क्योंकि उन्होंने अकेले ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया और 39 रन देकर 9 विकेट लेकर 87 रन बनाए. ऑलराउंडर को उनके रिटर्न के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाए, जवाब में इंग्लिश टीम ने सिर्फ 136 रन पर ढेर होने का सामना किया. इससे टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बड़ी बढ़त बनाई. दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने सिर्फ 131 रनों पर 27.3 ओवर में सिमट गई और भारत के सामने 347 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसमें दीप्ती शर्मा ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर ने 3, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, और रेणुका सिंह ठाकुर ने 1 विकेट लिया.

Previous articleCovid 19: कोरोना से एक मरीज की मौत, कोविड सब-वेरिएंट मामले पर केरल अलर्ट
Next articleUP News: राहुल गांधी और उनके पूरे गैंग को पहले.. संसद की सेंधमारी को लेकर कांग्रेस पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य