Home टेक्नॉलॉजी Smart Toilet Seat: स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के बाद आया स्मार्ट कमोड,...

Smart Toilet Seat: स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी के बाद आया स्मार्ट कमोड, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान

Smart Toilet Seat: आज के समय में स्मार्ट शब्द को काफी महत्व दिया जाता है. चाहे वह स्मार्ट थिकिंग हो या स्मार्ट लिविंग. आपने स्मार्ट फोन आर स्मार्ट टीवी के बारे में काफी सुना व देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने स्मार्ट कमोड के बारे में सुना है. जी हां! जो जिसके बारे में इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है. दरअसल, लास वेगास में CES 2024 का आयोजन किया जाने वाला है.

72
0
Smart Toilet Seat

Smart Toilet Seat: आज के समय में स्मार्ट शब्द को काफी महत्व दिया जाता है. चाहे वह स्मार्ट थिकिंग हो या स्मार्ट लिविंग. आपने स्मार्ट फोन आर स्मार्ट टीवी के बारे में काफी सुना व देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने स्मार्ट कमोड के बारे में सुना है. जी हां! जो जिसके बारे में इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है. दरअसल, लास वेगास में CES 2024 का आयोजन किया जाने वाला है.

क्या है CES?

अब जिन लोगों के CES के बारे में मालूम नहीं उन्हें बता दें कि यह एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो है. जो हर साल आयोजित किया जाता है. इसमें दुनियाभर की नामी कंपनियां अपने नए – नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को लेकर लोगों के बीच आते हैं.

इसी शो में Kohler नामक एक कंपनी ने एक स्मार्ट कमोड लॉन्च किया है. जिसकी खासियत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस कमोड की सेल US से शुरू होगी. हालांकि भारत में अभी तक ये उपलब्ध नहीं है.

जानें क्या हैं कीमत…

Kohler के इस स्मार्ट कमोड को ‘PureWash E930 bidet seat’ नाम दिया गया है. जिसकी कीमत 1289.40 डॉलर यानी के लगभग 1,07,036 रुपये है. इसके रंग की बात करें तो वह सफेद है, और यह कमोड स्मार्टलि वर्क करता है. जिसके बारे में Youtube चैनल पर भी देखा जा सकता है.

क्या है खासियत ?

इस स्मार्ट कमोड की खासियत ये है कि यह सारा काम बिना हाथ लगाये कर देगा. चाहे जेट स्प्रे हो या फ्लश आदि. आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. यह कमोड Voice स्पोर्ट के साथ काम करता है. जो – अमेजन अलेक्सा और गूगल होम के साथ कनेक्ट हो जाता है. जिसको ऐप के माध्यम से कंट्रोल कर सकेंगे. इसके साथ एक रिमोट भी मिलेगा.

जिसको 2 यूजर अपने कम्फर्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकेंगे. इसकी मदद से आप पानी का टेम्परेचर, पानी के प्रेशर, फ्रंट और बैक वॉशर आदि चीज़ों को बड़ी ही आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे. खास बात यह है कि आप इसको मसाज मोड में भी सेट कर सकते हैं जो जेट स्प्रे को इस तरह से ऑपरेट करता है मानों आपकी मसाज हो रही हो.

Previous articleWorld Hindi Diwas: अपने Android और iOS डिवाइस को ऐसे करें हिन्दी में, केवल एक क्लिक में हो जाएगा काम
Next articleMaharashtra News: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिंदे गुट ही असली शिवसेना, जानिए क्या क्या बोले महाराष्ट्र विधासभा स्पीकर…