Home लाइफस्टाइल Water Intake: खाने के तुंरत बाद पानी पीना सही या गलत? जान...

Water Intake: खाने के तुंरत बाद पानी पीना सही या गलत? जान लीजिए ये जरूरी बात

102
0
Water Intake

Water Intake: इस भाग दौड़ भरी जिंगदी में हम इतना बिजी हो गए है कि हम खुद को समय नहीं दे पा रहें है. जो कि भविष्य में हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को पैदा कर सकता है. आपने अक्सर घर के बड़े व बुढ़ो लोगों से सुना होगा कि खाने खाते समय पानी नहीं पीना चाहिए. खाने के साथ पानी लेकर बैठना चाहिए ताकि गले में अगर कुछ अटक जाता है तो आप तुरंत पानी के सहारे से उसे निगल सकते हैं.

जैसे हमारे सेहत के लिए खाना खाना लाभदायक होता है वैसे ही पानी पीना भी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन क्या खाना खाने के तुरंत बाद पानी पिना सही है? खाना खाने के बाद पानी पिना सही है या नहीं यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपने क्या खाया है. आपने किस तरह का खाना खाया है?

अगर आपने खाने में बहुत सारी आइटम रखे है तो जब फलों और सब्जियों की बात आती है तो खाने के तुंरत बाद पानी पिना फायदेमंद हो सकता है. फलों और सब्जियों में आमतौर पर फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो हमें हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है और हमारे शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में सहायक होता है,

हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, क्योंकि भरपूर पानी पीने से हमारे पाचन तंत्र के माध्यम से फाइबर को पूरे शरीर में पहुंचाता है. जिससे यह तय होता है कि हमारे शरीर को हमारे द्वारा खाए जा रहे भोजन से सभी पोषक तत्व मिल रहे हैं. हालांकि कुछ फल ऐसे है जिनको खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए, जैसे अमरूद, केला, सेब, तरबूज आदि, खाने के तुरंत बाद बर्फ- ठंड़ा पानी पीने से पहले कम से कम 30 मिनट का गैप लें.

Previous articleRewa News: देवतालाब के शिवमंदिर में टूटकर गिरा बिजली का तार, चपेट में आए कई श्रद्धालु
Next articleAssembly Election 2023: कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए पांच राज्यों के नियुक्त किए पर्यवेक्षक, देखे सूची