Home देश Delhi Ordinance 2023: दिल्ली सेवा बिल आज लोकसभा में होगा पेश, सता...

Delhi Ordinance 2023: दिल्ली सेवा बिल आज लोकसभा में होगा पेश, सता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के आसार

77
0
Delhi Ordinance 2023

Delhi Ordinance 2023: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर मोदी सरकार और AAP सरकार दोनों एक दूसरे पर हमलावर है. इस बीच आज 1 अगस्त यानी मंगलवार को दिल्ली से जुड़ा अध्यादेश केंदीय गृह मंत्री द्वारा लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस बीच ये कयास लगाया जा रहा है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस अध्यादेश के पेश होने से पहले हंगामा हो सकता है.

केंद्र द्वारा लाई गई अध्यादेश को सोमवार 31 जुलाई को लोकसभा में पेश होने वाला था लेकिन हंगामे के कारण लोकसभा को स्थागित करना पड़ा. अब लोकसभा सदन में पेश किया जाएगा दिल्ली सेवा बिल, इस बिल को 25 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी. यह बिल केंद्र के द्वारा लाई गई है इस पर आप सरकार ने विरोध जताया और सत्ता पक्ष के सभी विपक्षो से इस अध्य़ादेश के खिलाफ का समर्थन की मांग की है.

अध्यादेश बिल पर आप सांसद संदीप पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह बिल जो वे संसद में पेश करने जा रहे हैं वह संविधान के अनुसार गलत है. पूरा विपक्ष और I.N.D.I.A इसका विरोध करेगा. दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को खारिज कर दिया है और इसलिए उन्होंने इस असंवैधानिक तरीके से दिल्ली सरकार की शक्ति छीनने की योजना बनाई है.”

Previous articleAssembly Election 2023: कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए पांच राज्यों के नियुक्त किए पर्यवेक्षक, देखे सूची
Next articleSanjay Dutt: सावन के चौथे सोमवार भक्ति में लीन दिखे एक्टर, यूजर ने जमकर की तारीफ