Bihar Politics: बिहार में तीन दिन से चल रहे सियासी ड्रामे पर अब रविवार 28 जनवरी को विराम लग गया है. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से RJD का दामन छोड़ कर NDA का दामन थाम लिया है और 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इससे पहले नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा दिया था.
अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उनके साथ में विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ में कई मत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली है.
जदयू के विजय कुमार चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा के डॉ. प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. जदयू के श्रवण कुमार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. बीजेपी से तीन- सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार. जेडीयू से तीन- विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.
यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. अगर कुछ नया होना होता है, तो लोग एक-दूसरे से बात करते हैं…,” आरएलजेडी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने कहा कि, राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उनका कहना है, “‘अब कोई खेला बाकी नहीं है’…राजद को जदयू के बजाय पहले अपनी चिंता करनी चाहिए…”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि “हम साथ रहेंगे. 8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.”
#WATCH | On RJD leader Tejashwi Yadav's statement that "JDU will be finished in 2024", Bihar CM Nitish Kumar says, "We work for the development and progress of Bihar. We will keep doing the same, nothing else. Tejashwi was not doing anything. Now I am back where I was before (in… pic.twitter.com/P5XyrZmhfA
— ANI (@ANI) January 28, 2024
राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘जेडीयू 2024 में खत्म हो जाएगा’ वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘हम बिहार के विकास और प्रगति के लिए काम करते हैं. हम यही करते रहेंगे, और कुछ नहीं. तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे. अब’ मैं वहीं वापस आ गया हूं जहां पहले था (एनडीए में) और अब कहीं जाने का सवाल ही नहीं उठता.’