Home दिल्ली-एनसीआर Arvind Kejriwal News: आखिर क्यों बोले केजरीवाल मेंरी 5 मांगे पूरी कर...

Arvind Kejriwal News: आखिर क्यों बोले केजरीवाल मेंरी 5 मांगे पूरी कर दो मैं राजनीति छोड़ दूंगा?

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल रविवार 28 जनवरी को हरियाणा के जींद में थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अरवंदि केजरीवाल ने भाजपा और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी पांच मांगे पूरी कर दो छोड़ मैं राजनीति दुंगा.

53
0
Arvind Kejriwal News

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल रविवार 28 जनवरी को हरियाणा के जींद में थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अरवंदि केजरीवाल ने भाजपा और विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी पांच मांगे पूरी कर दो छोड़ मैं राजनीति दुंगा.

ये है केजरीवाल की 5 मांगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा ने 5 मांगों को मांगते हुए कहा कि, जिसमें अच्छी शिक्षा, इलाज, महंगाई कम, रोजगार और गरीबों को फ्री बिजली शामिल हैं. दिल्ली सीएम के साथ मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “वे (विपक्ष) पहले कहते थे कि बिल शून्य हो गए तो बिजली नहीं होगी. पहले दिल्ली और पंजाब में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी. लेकिन आज दोनों दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी.

आगे उन्होंने कहा कि, पंजाब को 24 घंटे बिजली मिल रही है. मैं असली डिग्री वाला एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर हूं, नकली नहीं. मुझे पता है कि 24 घंटे बिजली कैसे पहुंचानी है, ट्रांसफार्मर और लाइनों की मरम्मत कैसे करनी है, वह भी 0 रुपये की बिजली पर बिल.”

विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ेगे चुनाव: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि “आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हम INDIA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए हम हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे.”

Previous articleIndian Railway: रेलवे ट्रैक पर क्यों बनाई जाती है V आकार की पटरिया, जानिए इसके पीछे की वजह
Next articleBihar Politics: नीतीश ने लालू समेत INDIA गठबंधन को आखिर क्यों कहां अलविदा? 9वीं बार बने बिहार के CM