Home दिल्ली-एनसीआर Ajab Gajab: गड्ढे में दफनाया व्यक्ति, बाबा ने किया चमत्कार और कर...

Ajab Gajab: गड्ढे में दफनाया व्यक्ति, बाबा ने किया चमत्कार और कर दिया जिंदा!, सतनामी समाज का मामला

Ajab Gajab: कोरबा जिले के ग्राम पहंदा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो दिवसीय आयोजित बाबा गुरुघासीदास जंयति समारोह में कई तरह की तस्वीरें देखने को मिली हैं.

78
0
Ajab Gajab

Ajab Gajab: कोरबा जिले के ग्राम पहंदा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो दिवसीय आयोजित बाबा गुरुघासीदास जंयति समारोह में कई तरह की तस्वीरें देखने को मिली हैं. आयोजन के दौरान पंथी नृत्य दलों की तरफ से हैरान कर देने वाली प्रस्तुति पेश की गई. इस आयोजन के दौरान एक युवक ने ऐसा समा बांधा कि देखने वाले देखते ही रह गए.

जिंदा कर दिया मृत व्यक्ति

सक्ती जिले के ग्राम सेंद्री के रहने वाले सत्येंद्र सोनवानी ने बाबा गुरुघासी दास जी के एक चमत्कारी दृश्य को बड़ी ही खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया. जिसमें एक शख्स मौत की नींद सो जाता है, जिसके बाद उसे जमीन में दफना दिया जाता है और बाबा उसे अपने चमत्कार से जिंदा कर देते हैं. खास बात यह है कि इस नाटक में जो शख्स मृत व्यक्ति का रोल अदा करता है उसे हकीकत में जमीन में दफनाया जाता है. जिसके बाद उसे नाटक के अनुसार बाहर निकाला जाता है. इस नुक्कड़ नाटक को देख हर कोई इसकी प्रसंशा कर रहा है.

आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों और समाज के भीतर एकता की भावना पैदा करता है. जिससे सभी को एक – दूसरे से जोड़कर रखती है. बता दें कि इस तरह के कार्यक्रम गांव में हर वर्ष आयोजित किये जाते हैं, जिसके लिए गांव वाले सहयोग करते हैं.

Previous articleArvind Kejriwal News: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कितनी भी बिजली खर्च करो, बिल जीरो रुपए ही आएगा, दिल्ली सरकार ने लाई ये खास नीति
Next articleAjab Gajab: दांतो को साफ करने वाली टूथपिक को तलकर खा जाते हैं यहां के लोग, लोगों का पागलपन देख सरकार भी हैरान