Home राज्य अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस 30 जुलाई तक रहेंगी निरस्त

अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ एक्सप्रेस 30 जुलाई तक रहेंगी निरस्त

82
0

उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने चंदौसी-अलीगढ़ रेल खंड के डिबाई व अतरौली रोड स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग तथा यार्ड रिमांडलिंग होने के कारण दो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04375 (अलीगढ़-बरेली) और रेलगाड़ी संख्या 04378 (बरेली-अलीगढ़) 30 जुलाई तक निरस्त रहेंगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने चंदौसी-अलीगढ़ रेल खंड के डिबाई व अतरौली रोड स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग तथा यार्ड रिमांडलिंग होने के कारण दो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04375 (अलीगढ़-बरेली) और रेलगाड़ी संख्या 04378 (बरेली-अलीगढ़) 30 जुलाई तक निरस्त रहेंगी।

  • Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पर चल रहीं थी इसमें इंडिया टॉप स्टोरी के तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है। अथवा इंडिया टॉप स्टोरी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Previous articleIndigo: डीजीसीए ने इंडिगो के पायलट का 3 और को-पायलट का लाइसेंस एक महीने के लिए किया बरखास्त
Next articlePM Modi Visit in Rajasthan: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को PM मोदी ने दिया तोहफा, गहलोत के लिए की यह कामना