Home मनोरंजन Bigg Boss 17: फिरोजा उर्फ खानदाजी हुई बेघर, इस प्रतियोगी को ‘बिग...

Bigg Boss 17: फिरोजा उर्फ खानदाजी हुई बेघर, इस प्रतियोगी को ‘बिग बॉस 17’ का विनर देखना चाहती हैं

Bigg Boss 17 Episode: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता के जरिए होस्ट किए जाना वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 जबरदस्त सुर्खियों में है. शो में आएं दिन कुछ न कुछ नया और ताजा देखने को मिलता है. आगे बताते चले की शो में हर रोज हालात बदलती नजर आ रही हैं. प्रतियोगियों का इसे खेलने का अलग-अलग अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

73
0
Bigg Boss

Bigg Boss 17 Episode: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता के जरिए होस्ट किए जाना वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 जबरदस्त सुर्खियों में है. शो में आएं दिन कुछ न कुछ नया और ताजा देखने को मिलता है. आगे बताते चले की शो में हर रोज हालात बदलती नजर आ रही हैं. प्रतियोगियों का इसे खेलने का अलग-अलग अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

बिग बॉस 17 के एपिसोड़ में सीजन का अब तक का सबसे चौंकाने वाला एनिमिनेशन देखा गया. इस सप्ताह एलिमिनेशन के लिए नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और खानजादी उर्फ ​​फिरोजा खान नॉमिनेट हुए थे. सलमान खान ने सभी नॉमिनेटेड सदस्यों को एक्टिविटी क्षेत्र में आने को कहा गया. फिरोज खान उर्फ खानजादी का बिग बॉस 17 के घर से बेघर हो गई है.

टास्क में जैसे ही घर से बेघर होने के लिए खानजादी के नाम का ऐलान हुआ तो अभिषेक कुमार भावुक हो गए और रोने लगे. उन्होंने खानजादी के माथे पर किस किया और उसे बाहर उसका इंतजार करने के लिए कहा. खानजादी के घर से बेघर होने पर अनुराग डोभाल भी भावुक हो गए.

बॉलीवुड अभिनेत सलमान खाने ने एलिमिनेश के रुल्स का ऐलान किया कि जो भी पहल बजर दबाएगा वह बच जाएघा लेकिन बदले में रशोई में खाना पकाने के समय कम हो जाएंगे. सलमान खान ने शेयक किया कि रसोई पहले की समय के मुताबिक केवल 12 घंटे के लिए खुली रहेगी.

Previous articleMohammed shami: चोटिल मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से बाहर
Next articlePM Modi in Surat: पीएम मोदी ने किया सबसे बड़े डायमंड बूर्स का उद्घाटन, बोले- ‘2024 चुनाव में BJP दर्ज करेगी ऐतिहासिक जीत