Home राज्य Rewa News: क्योटी वाटरफॉल पर पिकनिक आ रहे 4 व्यापारी की मौत....

Rewa News: क्योटी वाटरफॉल पर पिकनिक आ रहे 4 व्यापारी की मौत. 2 घायल

78
0
Rewa News: Death of 4 businessmen coming for picnic at Kyoti Waterfall. 2 injured

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है। उनकी हालत भी गंभीर बताई गई है। आपको बता दें कि घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्योटी वाटर फॉल रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में लालगांव चौकी के क्योटी जलप्रपात के नजदीक हुआ है।

Kyoti Waterfall मनाने गए थे पिकनिक ?

मध्य प्रदेश के रीवा जिले वाटर फॉल के नाम से जाना जाता है। रीवा जिले में चार ऐसे वाटर फॉल है जिसका दृश्य वहां पर ही मासूस किया जा सकता है। इसी के चलते प्रयागराज के रहने वाले व्यापारी रीवा के क्योटी वाटर फॉल पर पिकनिक मनाने के लिए आए थे। लेकिन उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और 30 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानिए किसकी हुई मौत और घायलों की क्या है स्थिती ?

इस हादसे में सभी के परिवारों में मातम छा गया, हादसे में कार सवार शिवम केसरवानी की मौत मौके पर ही हो गई। शिवम अपने घर का इकलौता बेटा था, उसके परिवार वाले उसके शादी करना चाहते थे। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, पर इलाज के दौरान तीन लोगों पंकज जायसवाल, मनीष जायसवाल और सत्यजीत चटर्जी ने दम तोड़ दिया, वहीं दो लोग गंभीर घायल हैं। इनका रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

Previous articleChandra Shekhar Aazad Attacked: जानिए अब क्या स्थिति है चंद्रशेखर आजाद की ? होश में आने पर क्या बोले वो
Next articleJP Nadda का परिवाद पर हमला, BJP ने वंशवाद को खत्म करने की रिपोर्ट कार्ड शुरू किया