Home राज्य CM Bhupesh Baghel PC: ED के दावें के बीच CM भूपेश बघेल...

CM Bhupesh Baghel PC: ED के दावें के बीच CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, बोले- BJP मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई

67
0
BhupashBaghel

CM Bhupesh Baghel PC: महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा दिया किया गया है. विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही ED ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल मचा दिया है. बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसके बाज BJP लगातार हमलावर हो गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बयान दिया है.

CM भूपेश बघेल- हमें बदनाम करने की कोशिश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “…भाजपा मुझसे सबसे ज्यादा डरी हुई है और इसी वजह से वे मुझपर आरोप लगाकर मुझे बदनाम करना चाहते हैं… हिमंता बिसवा सरमा और अजित पवार पर आप(भाजपा) आरोप लगाते थे लेकिन जब वह आपकी पार्टी में आ जाते हैं तो सब मोदी वॉशिंग पाउडर से धुलकर साफ सुथरे हो जाते हैं.

ED के दावें पर क्या बोली कांग्रेस?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ ED के आरोप पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “1.5 साल से अधिक समय पहले, छत्तीसगढ़ सरकार ने ये मामले दर्ज किए थे… मैंने मीडिया को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 450 गिरफ्तारियों को दिखाने वाला एक चार्ट दिया है… आप(ED) चुनाव से चार दिन पहले आते हैं… आप अपने आरोपों को एक कूरियर वाले के बयान पर आधारित करते हैं जो डेढ़ साल से चुप था… पिछले 18 महीने से आपने कार्रवाई क्यों नहीं की?…”

ED के दावे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने BJP पर बोले हमला

मिजोरम के आइजोल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना इनकी(भाजपा) आदत है… मैं भूपेश बघेल को जानता हूं और वह बिल्कुल ईमानदार आदमी हैं। अगर कोई सबूत है तो अदालत को दिखा दो… भाजपा नेता और उनके दोस्तों के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसपर क्या जांच हुई है?… सिर्फ एक पार्टी के खिलाफ, विपक्षी नेताओं के खिलाफ आरोप लगाना ठीक नहीं है.”

Previous articleElection 2023: छत्तीसगढ़ के दुर्ग बोले PM मोदी ने जीत की भरी हुंकार, बोले- कांग्रेस ने महादेव के नाम को भी पीछे नहीं छोड़ा
Next articleBihar News: लोकसभा चुनाव से पहले Lalu ने खेला यदुवंशी कार्ड, BJP नेता को लेकर कह डाली ये बात