Home राज्य MP In Earthquake: मध्य प्रदेश में इस जगह की डोली धरती, जानिए...

MP In Earthquake: मध्य प्रदेश में इस जगह की डोली धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता?

MP In Earthquake: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मंगलवार 26 दिसंबर को दोपहर में लोगों का भूकंप के झटके महसूस किए हैं बाद में मौसम विभाग ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई.

66
0
earthquake

MP In Earthquake: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मंगलवार 26 दिसंबर को दोपहर में लोगों का भूकंप के झटके महसूस किए हैं बाद में मौसम विभाग ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई. भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जन धन के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि भूकंप के झटके लगने के बाद लोग भयभीत हो गए. मौसम विभाग द्वारा भूकंप को लेकर सतत नजर रखी जा रही है.

मध्य प्रदेश के मौसम केंद्र के विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर दोपहर 2: 50 बजे सिंगरौली में 3. 3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. जिसका हाइपोसंटर 4 किलोमीटर गहराई पर था. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बेढन देवसर माडा, चितरंगी तहसील में कहीं-कही हल्के कंपन महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूस्थानिक केंद्र 24. 29 डिग्री उत्तर सारांश 82.27 डिग्री पूर्व देशांतर में यह भूकंप दर्ज किया गया है.

Previous articleParliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले अब तक 7 आरोपी दबोचा में, आरोपी मनोरंजन डी का दोस्त गिरफ्तार
Next articleJaishankar News: जयशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई मुद्दों पर कहीं ये बात