Home खेल IND vs BAN U19: भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी, जमकर हुई...

IND vs BAN U19: भारतीय कप्तान से भिड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी, जमकर हुई नोकझोंक, देखें Video

IND vs BAN Under 19 World Cup 2024: भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन शनिवार 20 जनवरी को ICC U19 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के गेंदबाज अरिफुल इस्लाम से बीच मैदान भिड़ गए.

49
0
IND U19 vs BAN U19

IND vs BAN U19: भारत के अंडर-19 टीम के कप्तान उदय सहारन शनिवार 20 जनवरी को ICC U19 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश के गेंदबाज अरिफुल इस्लाम से बीच मैदान भिड़ गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक देखने को मिली. फील्ड पर काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा. इस मामले शांत कराने के लिए अंपायर्स को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. दरअसल भारत और बांग्लादेश ICC U19 विश्व कप 2024 में अपने अभियान का आगाज कर रहे हैं. शनिवार को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. कप्तान उदय सहारन और आर्दश सिंह ने शानदार अर्धशतक जड़े.

25वें ओवर में हुई नोकझोंक –

बता दें कि भारतीय टीम की पारी के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली, जब भारतीय कप्तान उदय और बांग्लादेश के गेंदबाज अरिफुल इस्लाम के बीच भिड़ंत हो गई. यह घटना 25वें ओवर की दूसरी गेंद के दौरान देखने को मिली. अरिफुल इस्लाम अपने स्पेल का दूसरा ओवर डाल रहे थे, अरिफुल के सामने उदय बल्लेबाजी कर रहे थे. उदय ने शॉर्ट फाइन लेग पर खेल कर एक रन लिया. अजीब बात यह रही कि इस पर अरिफुल काफी निराश नजर आए और उन्होंने भारतीय कप्तान को कुछ अपशब्द कह डाला.

मारुफ मृधा ने झटके पांच विकेट –

अरिफुल की इस हरकत के जवाब में उदय सहारन ने भी अरिफुल कुछ बोला और दोनों खिलाड़ियों के बीच बीच मैदान में ही नोकझोंक शुरु हो गई. इससे मैदान पर तनाव बढ़ता नजर आया. मामले को शांत करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा. अब दोनों खिलाड़ियों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बताते चलें कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए भारतीय कप्तान उदय सहारन और ओपनर आदर्श सिंह के बीच 116 रन की साझेदारी हुई. वहीं बांग्लादेश के मारुफ मृधा ने पांच विकेट अपने नाम किए.

Previous articleIndia-Bangladesh Relation: मोहम्मद हसन महमूद से मिले एस जयशंकर, बोले- मजबूत हो रहे रिश्ते
Next articleSushant Singh Rajput Birthday Special: आसान नहीं था सुशांत सिंह के स्टार बनने की कहानी, जानिए जिंदादीली एक्टर से जुड़ी कुछ यादगार बाते