Home खेल IND vs AFG: भारत ने दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट...

IND vs AFG: भारत ने दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, यशस्वी-शिवम ने खेली तूफानी पारी

IND vs AFG 2nd T20I Match Report: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

46
0
IND vs AFG

IND vs AFG 2nd T20I Match Report: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह भारतीय टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दी 6 विकेट से शिकस्त –

इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 172 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नईब 35 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली. वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 21 गेंदों में 23 रन, मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों में 21 रन और करीम जनत ने 10 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया.

इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज 9 गेंदों में 14 रन और मोहम्मद नबी ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं कप्तान इब्राहिम जादरान 10 गेंदों में 8 रन और अजमतुल्लाह उमरजई 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नूर अहमद ने महज एक रन और फजहलहक फारूकी बिना खाता खोले ही चलते बने. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं शिवम दुबे को 1 कामयाबी मिली.

यशस्वी और शिवम ने बल्ले से मचाया कोहराम –

आपको बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के पहले विकेट खोने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और जितेश शर्मा बिना खाता खोले ही चलते बने. लेकिन शिवम और यशस्वी की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.

अफगानिस्तान की तरफ से करीम जनत सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. करीम ने 2 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा फजुल्लाह फारूकी और नवीन उल हक को 1-1 विकेट अपने नाम किए.

Previous articleMalaika Arora Pics: मलाइका अरोड़ा ने जालदीर शिमरी ड्रेस पहनकर एक बार फिर गिराई हुस्न की बिजलियां, फैंस बोले- उफ ये…
Next articleMunawwar Rana: नहीं रहें मशहूर शायर मुनव्वर राणा, इस बीमारी से पीड़ित थे?