Home टेक्नॉलॉजी Moto G34: कम बजट है और 5G फोन की तलाश है तो...

Moto G34: कम बजट है और 5G फोन की तलाश है तो इंतजार खत्म, कल इतने बजे हाजिर होगा सबसे सस्ता 5G फोन

Moto G34: अगर आपको भी कम बजट में 5G फोन लेने की इच्छा है तो कल मोटोरोला एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट मिलेगा.

93
0
Motorola

Moto G34: अगर आपको भी कम बजट में 5G फोन लेने की इच्छा है तो कल मोटोरोला एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. जिसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट मिलेगा.

इतने बजे होगा लॉन्च

कल यानी 9 जनवरी 2024 को 12 बजे भारत में Motorola G34 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. जिसको आप Flipkart से ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकेंगे. इस फोन में आपको ‘स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और प्रीमियम वेगन लैदर’ की कमाल की फिनिश मिलेगी.

इन रंगों में मिलेगा फोन

बता दें कि मोटोरोला आपको यह स्मार्टफोन ब्लैक , ब्लू और ओसियन ग्रीन कलर में प्रदान करेगा. इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको 10,999 और 12,999 रुपये में मिल सकता है. moto G34 5G को कंपनी 4/128GB और 8/128GB वेरिएंट में लॉन्च करेगी.

इसे भी पढ़े…. iPhone 14 vs iPhone 15: इस कमाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone का नया मॉडल…

इस मोबाइल फोन को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 1 साल का ओएस ( OS) अपडेट कंपनी की तरफ से मिलेगा. फोन में 6.5 इंच की IPS LCD HD Disply 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ स्पेक्स मिलेगी. इसमें रैम LPDDR4X की मिलेगी. कैमरा भी कमाल का सेटअप के साथ मिलेगा तो देर किस बात की.

Previous articleWhatsApp Scam: इन तीन टिप्स से आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक, देखें
Next articleAmazon Sale Date: 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है अमेजन की धमाकेदार सेल, iPhone से लेकर कई स्मार्टफोन पर मिलेगा शानदार Discount