Republic Day Sale: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है. इस धमाकेदार सेल में आपको iPhone से लेकर एंड्रॉइड फोन तक बढ़िया डील ऑफर के साथ लाये हैं. अगर आप भी इस साल iPone15 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह एक बढ़िया मौका है.
क्या है iPhone 15 का दाम
APPLE iPhone 15 (128GB) की कीमत वास्तव में 79,999 रुपये है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेफॉर्म पर आपको यह केवल 65,999 रुपये में मिल जाएगा. इतना ही नहीं फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिससे आपको ज्यादा बचत हो सकती है.
बैंक ऑफर
अगर आप ICICI Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 750 रुपये की बचत हो सकती है. साथ ही Bank of Baroda Credit Card पर खरीदारी करने पर 750 रुपये की बचत की जा सकती है.
जानें, एक्सचेंज ऑफर
जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 15 पर फ्लिपकार्ट पर 54,9990 रुपये तक का Exchange ऑफ मिल रहा है. यानी कि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप 54,990 रुपये तक की अधिकतम बचत कर सकेंगे.
iPhone 15 में हैं कमाल के फीचर्स
iPhone लेने का सपना हर किसी का होता है. इसमें कई कमाल के फीचर्स आपको देखने को लिए मिल जाते हैं जो आम फोन में नहीं होते. वहीं बात करें iPhone 15 की तो कंपनी 6.1 इंच सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. वहीं 48MP+ 12mp बैक और सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP Front कैमरा मिलेगा. साथ ही A16 Bionic Chip, 6 Core Processor भी मिलेगा.