Home देश River: देश की ये नदी विपरीत दिशा में होती है प्रवाहित, जानिए...

River: देश की ये नदी विपरीत दिशा में होती है प्रवाहित, जानिए इसके पीछे रहस्यमयी कहानी

61
0
River: This river of the country flows in the opposite direction, know the mysterious story behind it

River: भारत को नदियों का देश कहा जाता है. हमारे से मुख्य रूप से 200 ही नदिया हैं। जो विभिन्न राज्यों से होते हुए बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में गिरती हैं। जिनमे से कई लोगों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। इसके साथ ही इन नदियों की अपनी जैव विविधता होने के साथ भूगोलिक रूप से भी अधिक महत्व है।

लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बात बताने जा रहे है जो आपके जानकारी और जनरल नॉलेज को मजबूत करेगा, जी हां आज हम नदियों के बारे में ही बताएंगे कि वे कौन सी नदी है जो उल्दी दिशा में बहती है. ऐसे में इस नदीं को भारत की उल्दी दिशा में प्रवाहित होती है जिस कारण यह उल्टी बहने वाली नदी के रूप में जाना जाता है और हम साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि उस नदी के उल्टे बहने के क्या कारण कारण जो विपरीत दिशा में बहती है।

तो आइये जानते है अपनी धारा के विपरीत दिशा में बहने वाली नदी के नाम है नर्मदा जी हां. जहां देश की ज्यादातर नदियां पश्चिम से पूर्व की ओर बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं तो वहीं नर्मता नदी अपनी धारा के विपरीत पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है और अरब सागर में जा कर गिरती है. यह नदीं भारत को दो बड़े राज्यों गुजरात और मध्य प्रदेश की मुख्य नदी है।

नर्मदा नदी के अपनी धारा के विपरीत बहने के पीछे एक पौराणिक कहानी भी है जो लोकप्रिय है, बता दें कि नर्मदा नदी का विवाह सोनभद्र से तय हुआ था, लेकिन नर्मदा की सहेली यानी सखी जोहिला के कारण दोनों के बीच आपसी दूरियां आ गई और इससे क्रोधित होकर नर्मदा ने अपने पूरे जीवन में कुंवारी रहने का फैसला लिया और धारा के विपरीत बहने का फैसला लिया।

Previous articleAmit Shah Rajasthan: PM मोदी के 9 साल गौरव और विकास के साल- उदयपुर में बोले अमित शाह
Next articleUP News: CM योगी ने 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी, बोले- इससे लोगों में पैदा होगा विश्वास