UP News: देवरहा बाबा आज से 33 साल पहले राम मंदिर को लेकर एक भविष्यवाणी की थी जो सच हो साबित हुई. आज भी देश और दुनिया में वे पूजनीय हैं. तो चलिए देवरहा बाबा के बारे में जानते हैं.
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. इस बीच देवरहा बाबा की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है. दरअसल, म लला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के लिए जो निमंत्रण पत्र बाटे जा रहे हैं उसके साथ एक संकल्प नाम से बुकलेट भी दी जा रही है जिसमें देवरहा बाबा की तस्वीर छपी हुई है. ये वहीं बाबा है जिनसे आशीर्वाद लेने के लिए देश के दिग्गज लोग पहुंचते थे.
कौन है देवरहा बाबा?
आज से 33 साल पहले देवरहा बाबा को चम्तकारी बाबा के नाम से भी जाना जाता था. उन्हें भारत के दिव्य संतों में गिना जाता था. वह केवल मृहछाल पहनकर रहते थे वहीं उनकी पहचान थी. देवरहा बाबा एक ऐसे ज्ञानी थे जो भविष्य के बारे में बता देते थे लेकिन वे कभी भी शक्ती या सिद्धि का दावा नहीं करते थे. जो भी लोग उनके पास जाते थे उन्हें बाबा का चमत्कार महसूस होता था इसलिए उन्हें कई लोग चमत्कारी बााब कहते थे.
कैस पड़ा देवरहा बाब नाम-
देवरहा बाबा यूपी में देवरिया जिले के नदौली ग्राम के रहने वाले थे. इसलिए उनका नाम देवरहा बाबा पड़ा. बाबा के गांव में उनका आश्रम भी है. इस आश्रम के महंत शायम सुंदर दास को भी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि, देवरहा बाबा 250 साल से ज्यादा समय तक जिवित रहे थे.
कहा जाता है कि, देवरहा बाबा के पास ऐसी शक्ति थी जिससे वो भविष्य में क्या होने वाला है जान जाते थे. उन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान कहा था कि, आने वाले समय में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा जो सच साबित हो गया है. ऐसे में हम कह सकते है कि, उनकी भविष्यवाणी आज सत्य साबित हुई है.