Home राज्य Bhajan lal Sharma News: CM बनते ही एक्शन मोड़ में भजनलाल शर्मा,...

Bhajan lal Sharma News: CM बनते ही एक्शन मोड़ में भजनलाल शर्मा, पेपर लीक मामलों की होगी जांच, SIT का होगा गठन

Bhajan lal Sharma News: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद उन्होंने रात 9 बजे के करीब देश भर की मीडिया को संबोधित किया. इस पीसी के दौरान उन्होंने राज्य में पेपर लीक होने का जिक्र किया और मोदी की गारंटी को लेकर बयान दिए.

61
0
Bhajan Lal Sharma

Bhajan lal Sharma News: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद उन्होंने रात 9 बजे के करीब देश भर की मीडिया को संबोधित किया. इस पीसी के दौरान उन्होंने राज्य में पेपर लीक होने का जिक्र किया और मोदी की गारंटी को लेकर बयान दिए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि, ”हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरा पालन करते हुए काम करेंगे. हम उन मुद्दों को भी उठाना चाहेंगे जिनसे देश की जनता परेशान है. हम इस दिशा में काम करेंगे.” ‘अंत्योदय’ योजना. योजना के अनुसार काम करेंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि, ”पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पेपर लीक होने से छात्रों का मनोबल टूटा है.जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी. एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा.”

Previous articleHardik Pandya: तो मुंबई इंडियंस में अब क्यां होगा रोहित का? हार्दिक पंड्या को मिली कप्तानी
Next articleAishwarya Rai Bachchan: झुठी है ऐश्वर्या- अभिषेक तलाक की खबर, सामने आया कपल का लेटेस्ट वीडियो