Home विदेश भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी से सैन्य संबंध हुए बेहद मजबूत: जनरल चार्ल्स...

भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी से सैन्य संबंध हुए बेहद मजबूत: जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन

भारत और अमेरिका की दोस्ती इस दौर में नए मुकाम पर है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी तय होने के बाद से इन संबंधों को नई ऊंचाई मिली है।

104
0
जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन

शीर्ष अमेरिकी सैन्य अफसर जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन ने कहा है अमेरिका का भारत रणनीतिक साझेदार है। दोनों देशों के सैन्य संबंध मजबूत हुए हैं। रक्षा संबंधों का का दायरा एवं भागीदारी बढ़ रही है। जनरल चार्ल्स ने यह टिप्पणी ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि के लिए सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों के समक्ष सुनवाई में की।

ब्राउन ने कहा कि इस पद पर यदि उनके नाम की पुष्टि की जाती है, तो उनकी रणनीति मौजूदा द्विपक्षीय सैन्य संवाद, रक्षा औद्योगिक और प्रौद्योगिकी सहयोग का विस्तार करना होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के सदस्यों के साथ सुरक्षा संवाद जरूरी है।

Previous articleJammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश; 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद
Next articleTeesta Setalvad Bail: सुप्रीम कोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को मिली नियमित जमानत