Home खेल Virat Kohli 50th ODI: वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले...

Virat Kohli 50th ODI: वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी कोहली, PM मोदी से कई नेताओं ने कहीं ये बात

Virat Kohli 50th ODI: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया है. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनव में विराट कोहली में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे करियर में 50वां शतक जड़ दिया है

53
0
Virat Kohli

Virat Kohli 50th ODI: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया है. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनव में विराट कोहली में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे करियर में 50वां शतक जड़ दिया है, इसके साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

उन्होंने इस मामले में जाने माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि सचिन में वनडे करियर में 452 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 49 शतक लगाए थे और वहीं अगर हम विराट की बात करें कोहली ने 279 पारियों में ही शतक का अर्धशतक जड़ दिया है.

इस बीच विराट कोहली के उनके फैंस सभी बधाई दे रहें है. विराट कोहली को उनके 50 शतक होने पर सचिन तेंदुलकर ने आकर गले मिलकर बधाई दी हैं. साथ ही कोहली को सभी बधाई दे रहें है कोई सोशल मीडिया में ट्वीट जारिए तो कोई स्टेटस लगा कर बधाई दे रहा है.

पीएम मोदी ने विराट कोहली को बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि, “आज विराट कोहली ने केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें.”

गृह मंत्री अमित शाह ने विराट कोहली को 50वां वनडे शतक पर बधाई देते हुए कहा कि, विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए, यह आपकी उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है. आप अपने खेल को एक नए स्तर पर ले जाएं. देश को आप पर गर्व है.

प्रिंयका गाधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पचास शतक लगाकर नया विश्व कीर्तिमान रचने पर विराट कोहली को बधाई – उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके एक बार फिर यह उपलब्धि भारत के नाम की है. टीम INDIA को भी आगे के मैचों के लिये शुभकामनाएं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “धन्यवाद विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक पूरा करके भारत को गौरवान्वित करने के लिए, यह आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है. आपका उल्लेखनीय रिकॉर्ड युवा महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगा और खेल के प्रशंसकों के लिए व्यापक खुशी लेकर आया है. आगे उन्होंने लिखा कि, इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.”

Previous articleMP Election 2023: सिरमौर विधानसभा की सियासी जंग तेज, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, विंध्य की धरती में किसका बजेगा डंका
Next articleHamas-Israel War: हमास-इजरायल संघर्ष पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दिया बयान, वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट किया समापन